मथुरा: जिले में करीब ढाई वर्षो से सेना की भर्ती नहीं होने से नाराज अभ्यर्थियों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. इस दौरान नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों का ज्ञापन डीएम को सौंपा.
सेना भर्ती नहीं होने से नाराज अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन - angry candidates protested in mathura
मथुरा जिले में सेना भर्ती नहीं होने से नाराज अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर जल्द भर्ती नहीं की जाती, तो वह उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.
कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते अभ्यर्थी.
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि वह कई वर्षों से सेना भर्ती की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन करीब ढाई वर्षो से भर्ती नहीं निकाली जा रही है. पिछले बर्ष भी कोरोना का डर बताकर भर्ती नहीं निकाली गई. अगर कोरोना का इतना ही डर है, तो सरकार रैलिया क्यों कर रही है. गौरतलब है कि आगरा एआरओ की ओर से मथुरा के ईगल ग्राउंड पर हर साल सेना भर्ती का आयोजन किया जाता है, जो पिछले ढाई वर्षों से नहीं किया जा रहा है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर जल्द भर्ती नहीं निकाली गई, तो उग्र आंदोलन के बाध्य होंगे.