मथुराः जिले में इन दिनों बीजेपी से टिकट कट जाने के बाद एक प्रत्याशी के समर्थक खासे नाराज हैं. इसके विरोध में रविवार को भाजपाइयों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की.
दरअसल, बीजेपी ने हाल में ही 107 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है. इस सूची में मथुरा की मांट विधानसभा से पार्टी ने राजेश चौधरी प्रत्याशी घोषित किया है. पहले कयास लग रहे थे कि इस सीट से बीजेपी एसके शर्मा को उतार रही है. टिकट कटने से नाराज एसके शर्मा के समर्थकों ने रविवार को भाजपा कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा किया. समर्थकों द्वारा इस्तीफे की भी पेशकश की गई.
बीजेपी की ओर से मथुरा में प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है. मथुरा की वृंदावन विधानसभा से ऊर्जा मंत्री विधायक श्रीकांत शर्मा को दोबारा मौका मिला है. गोवर्धन से विधायक कारिंदा सिंह के टिकट को काटकर ठाकुर मेघ श्याम सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है.
छाता विधानसभा सीट से कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी को एक बार फिर से मौका दिया है. विधायक पूरन प्रकाश को भी बलदेव से एक बार फिर भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं, राजेश चौधरी को मांट विधानसभा से प्रत्याशी बनाया गया है.