उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नीचे परिवार के साथ सोता रहा बेटा, छत पर पिता की हो गई हत्या

मथुरा जिले के सदर बाजार थाना क्षेत्र में आने वाली अशोक विहार कॉलोनी में छत पर सोए हुए एक 80 वर्षीय बुजुर्ग की धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
सदर बाजार थाना क्षेत्र

By

Published : Apr 25, 2022, 5:19 PM IST

मथुराः जिले के सदर बाजार थाना क्षेत्र में आने वाली अशोक विहार कॉलोनी में छत पर सोए हुए एक 80 वर्षीय बुजुर्ग की धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी लगते ही परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है. परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक हुकुम सैनी(8) घर की छत पर सोए हुए थे. इसी दौरान अज्ञात लोगों द्वारा देर रात्रि उनकी धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई.

दरअसल, अशोक विहार कॉलोनी में रहने वाले हुकुमचंद सैनी के पांच बेटे थे, जिनमें से वह अपने एक बेटे नितिन के साथ उसके घर पर रह रहे थे. हुकुम चंद सैनी का बेटा नितिन अपने परिवार के साथ नीचे कमरे में सोया हुआ था. वहीं, रोजाना की तरह हुकुम चंद सैनी घर की छत पर सोए हुए थे. परिजनों का कहना है कि सुबह छत पर पहुंचकर उन्होंने देखा कि चारपाई पर हुकुम चंद सैनी का रक्तरंजित शव पड़ा हुआ है, जिसे देखते ही परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. आनन-फानन में परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह के साथ फील्ड यूनिट ,फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड के साथ भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच में जुट गई है.

एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह

पढे़ंः पिता-चाचा बने बेटी-भतीजी की आबरू के दुश्मन! कासना में बाप तो सरफाबाद में चाचा गिरफ्तार

एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि मृतक हुकुम सैनी है, जिनकी उम्र लगभग 80 वर्ष है. सोमवार को उनका शव घर की छत पर चारपाई पर पड़ा हुआ मिला है. ऐसा प्रतीत हो रहा है रात में इनकी हत्या हुई है. परिवार वालों द्वारा अभी तक किसी के साथ दुश्मनी की बात नहीं बताई गई है और न ही अभी उनके द्वारा कोई तहरीर दी गई है. फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वायड, फॉरेंसिक टीमें मौके पर हैं. मामले की जांच की जा रही है और जैसे ही तहरीर प्राप्त होगी आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details