मथुरा :विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर एक बार फिर कृष्ण की नगरी से भारतीय जनता पार्टी चुनाव का शंखनाद करने जा रही है. इसके लिए पार्टी यहां जन विश्वास यात्रा निकालेगी जिसमें शामिल होने भाजपा के दिग्गज नेता मथुरा पहुंचेंगे.
पार्टी सूत्रों के अनुसार 19 दिसंबर को देश के गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता रैली का शुभारंभ करने मथुरा पहुंचेंगे. इसके पूर्व पार्टी के कार्यकर्ता रैली को सफल बनाने की तैयारियों में जुटे हुए हैं. वहीं, इस रैली के लिए ब्रज क्षेत्र से एक लाख की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है. जन विश्वास यात्रा का समापन लखनऊ में किया जाएगा.
प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी जमीन मजबूत करने में लगी हैं. वहीं, 19 दिसंबर से कृष्ण की नगरी मथुरा से भारतीय जनता पार्टी जन विश्वास यात्रा शुरू करने जा रही है. यह यात्रा शहर के महाविद्या मैदान से शुरू होगी. यात्रा को सफल बनाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं. यात्रा का शुभारंभ करने के लिए देश के गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पार्टी के तमाम नेता मथुरा पहुंचेंगे.
आसपास के जिलों से भी लाए जाएंगे कार्यकर्ता
शहर के महाविद्या मैदान में 19 दिसंबर को होने वाली बीजेपी की जन विश्वास यात्रा को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं. ब्रज क्षेत्र, आगरा, अलीगढ़, हाथरस और मथुरा से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता यात्रा में भाग लेने मथुरा पहुंचेंगे.
जिलों के सभी विधानसभा प्रभारी, बूथ प्रभारी और जिला प्रभारियों को जिम्मेदारियां दी गईं हैं. माना जा रहा है कि इस जन विश्वास यात्रा के जरिए भाजपा न केवल विपक्षी पार्टियों को अपनी ताकत व शक्ति का एहसास कराएगी बल्कि जनता के बीच में अपनी पैठ और मजबूत करेगी.