मथुरा:औरैया से अपहृत व्यापारी अमित दुबे को मथुरा रिफाइनरी थाना क्षेत्र के बरारी गांव में देखा गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस ने अमित दुबे को सड़क पर गिरा हुआ पाया. अमित की आंखे पट्टी से बंधी थी. वहीं पुलिस अमित दुबे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
जानकारी देता व्यापारी अमित दुबे. अमित दुबे ने बताया कि उसका अपहरण पुलिस ने किया था. अमित दुबे के मुताबिक पुलिस उसे एक शहर से दूसरे शहर में घुमा रही थी. इस दौरान गाड़ी में रखे उसके 52 लाख रुपये भी लूट लिए गए.
कानपुर कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे के बारे में जब अमित से पूछा गया. तो उसने बताया कि वह किसी विकास को नहीं जानता. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर औरैया पुलिस भी मथुरा पहुंच चुकी है. 5 जुलाई को औरैया में अमित दुबे की कार लावारिस हालत में मिली थी. इसके बाद से अमित दुबे लापता बताया जा रहा था. मथुरा और औरैया पुलिस ने अमित दुबे से 5 घंटे पूछताछ की. इसके बाद औरेया जिले की पुलिस अमित दुबे को अपने साथ जिले के लिए वापस लाएगी.
इसे भी पढ़ें-मथुरा: साप्ताहिक लॉकडाउन के उल्लंघन पर पुलिस ने भांजी लाठियां