मथुरा: आगामी चुनावों को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. पार्टियां अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं की नब्ज टटोल रही है. इसी क्रम में कांग्रेस के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी ज्योतिरादित्य सिधिंया के प्रतिनिधि अमित चौधरी कार्यकर्ताओं और नेताओं से मिलने शहर के होली गेट स्थित कांग्रेस कार्यालय पर पहुंचे.
प्रियंका की एंट्री से बौखला गई है बीजेपी : अमित चौधरी - बीजेपी
पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी ज्योतिरादित्य सिधिंया के प्रतिनिधि अमित चौधरी कार्यकर्ताओं और नेताओं से मिलने शहर के होली गेट स्थित कांग्रेस कार्यालय पर पहुंचे.
अमित चौधरी ने कहा कि प्रियंका गांधी के आने से भाजपा बौखला गई है. प्रियंका गांधी के आने से उत्तर प्रदेश में एकदम से उफान आया है, लहर एकदम कांग्रेस के पक्ष में बन रही है. साथ ही प्रदेश की जनता सरकार से नाराज है इसलिए वह बौखला रहे हैं.
उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी के आने से निश्चित रूप से प्रभाव पड़ेगा. जनता नेहरू-गांधी परिवार को चाहती है, उन्हें पसंद करती है. उन्होंने जो बलिदान देश के लिए दिया है कोई भी एक नेता बीजेपी का बता दे कि उसका क्या बलिदान है, मोदी जी यह बता दें उन्होंने देश के लिए क्या बलिदान दिया या उनके परिवार ने क्या बलिदान दिया.