उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा : पीपीई किट से परेशान एंबुलेंस कर्मियों ने हड़ताल की दी चेतावनी - कोविड-19

मथुरा जनपद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा उप्लब्ध कराई गई पीपीई किट को एंबुलेंस कर्मचारियों ने पहनने से इंकार कर दिया है. उनका कहना है कि यह पीपीई किट पहनने के बाद कई कर्मचारी बेहोश हो चुके हैं. यदि जल्द ही किट नहीं बदली गई, तो वह हड़ताल करने के लिए बाध्य होंगे.

एंबुलेंस कर्मचारी
एंबुलेंस कर्मचारी

By

Published : Jul 14, 2020, 9:37 PM IST

मथुरा : जनपद मथुरा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एंबुलेंस कर्मियों को उपलब्ध कराई गई पीपीई किट को कर्मचारियों ने पहनने से इंकार कर दिया है. एंबुलेंस कर्मियों का कहना है कि यह पीपीई किट काफी मोटी है, उसे पहनने के बाद कई कर्मचारी बेहोश हो चुके हैं. एंबुलेंस कर्मचारियों का कहना है कि जल्द ही किट नहीं बदली गई, तो वह हड़ताल करने के लिए बाध्य होंगे.

जनपद मथुरा में कोरोना संक्रमित मरीज सामने आते ही उन्हें पूरी सतर्कता के साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. जिसमें एंबुलेंसकर्मियों की सबसे बड़ी भूमिका होती है. मरीजों को एंबुलेंस कर्मी के माध्यम से अस्पताल भिजवाया जाता है. इस दौरान एंबुलेंस कर्मियों को सुरक्षा के मद्देनजर पीपीई किट पहननी होती है. लेकिन वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एंबुलेंस कर्मियों को जो पीपीई किट दी गई है, वह मोटी प्लास्टिक की बनी हुई है. जिसके चलते भीषण गर्मी में यह किट पहने के बाद कई दफा एंबुलेंस कर्मी बेहोश हो चुके हैं.

एंबुलेंस कर्मियों का कहना है कि जिस प्रकार स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूर्व में पीपीई किट दी गई थी, उसी तरह से किट कर्मचारियों को देनी चाहिए. वर्तमान में मिली पीपीई किट इतनी मोटी प्लास्टिक की बनी हुई है, जिसे पहनने के बाद इस भीषण गर्मी में कोई भी कार्य कर पाना मुश्किल है. कई एंबुलेंस कर्मी कार्य करते समय बेहोश भी हो चुके हैं. वहीं एंबुलेंस कर्मियों ने जल्द से जल्द पीपीई किट नहीं बदलने पर हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. एंबुलेंस कर्मियों का यह भी कहना है कि जनपद में ही इस पीपीई किट को पहनने से लोगों का यह हाल है. ऐसे में अगर मरीजों को जनपद से बाहर ले जाना हो तो क्या होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details