उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: ठप हो सकती है 102 और 108 एंबुलेंस सेवा, कर्मचारियों ने दी हड़ताल की चेतावनी

यूपी के मथुरा जिले में 102 और 108 एंबुलेंस सेवा ठप हो सकती है. मांगें पूरी न होने पर एंबुलेंस कर्मचारी संघ ने 27 फरवरी से कार्य बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने का एलान किया है.

ambulance employees threatened to go on strike
मथुरा में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे एंबुलेंस कर्मचारी.

By

Published : Feb 16, 2020, 5:19 PM IST

मथुरा: अपनी मांगें पूरी न होने के चलते एंबुलेंस कर्मचारी संघ ने 27 फरवरी से कार्य बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने का एलान कर दिया है. लंबे समय से एंबुलेंस संघ द्वारा अपनी मांगों को लेकर समय-समय पर ज्ञापन के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा था, लेकिन उनकी मांगों पर कोई भी अमल नहीं किया गया.

कर्मचारियों ने दी हड़ताल की चेतावनी.

एंबुलेंस कर्मचारी संघ ने चेतावनी देते हुए कहा कि हमारी विभिन्न मांगें लंबित हैं, लेकिन अभी तक किसी के द्वारा भी इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिसके चलते 26 फरवरी को एक बार फिर हम वार्तालाप करने की कोशिश करेंगे. अगर वार्तालाप मेंं कोई हल निकल कर नहीं आता तो हमारे द्वारा 27 फरवरी से कार्य बहिष्कार कर हड़ताल की जाएगी.

एंबुलेंस कर्मियों का कहना है कि उन्हें समय से वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है. पीएफ का पैसा भी पिछले 6 महीने से कंपनी में जमा है. कर्मचारियों का कहना है कि लंबे समय से वेतन बढ़ोतरी के बाद भी कम वेतन मिल रहा है. बता दें कि प्रदेश में 19 हजार चालक-परिचालक एंबुलेंस सेवा को व्यवस्थित रूप से चलाने में अपना सहयोग कर रहे हैं. अगर यह हड़ताल पर जाते हैं तो स्वास्थ्य सेवाएं खासा प्रभावित होंगी.

2015 से बढ़ी हुई सैलरी अभी तक हमें नहीं मिली है, वो दी जाए. समान कार्य समान वेतन के अंतर्गत हमें सैलरी प्राप्त हो. अगर ऐसा नहीं होता है तो हमारे द्वारा 27 तारीख को कार्य बहिष्कार कर हड़ताल की जाएगी.
-असेंद्र यादव, उपाध्यक्ष, एंबुलेंस कर्मचारी संघ

ये भी पढ़ें:मथुरा: सड़क हादसे में एक युवक की मौत, दूसरा घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details