उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: कोरोना मरीजों को लेकर जा रहा एंबुलेंस चालक हुआ बेहोश, पहन रखी थी पीपीई किट

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को लेकर अस्पताल जा रहे एंबुलेंस का चालक अचानक बेहोश हो गया. सूचना पर पहुंचे स्वास्थ्य कर्मचारियों ने ड्राइवर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

etv bharat
पीपीई किट पहने एंबुलेंस चालक हुआ बेहोश.

By

Published : Jul 27, 2020, 8:53 PM IST

मथुरा:जिले में हाईवे थाना क्षेत्र के मंडी चौराहे के पास उस समय हड़कंप मच गया जब, कोरोना पॉजिटिव मरीजों को लेकर अस्पताल जा रहे एंबुलेंस का चालक अचानक बेहोश हो गया. वहीं बताया जा रहा है कि चालक पीपीई किट पहने हुए था, जिसके कारण वह बेहोश हो गया. घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और एंबुलेंस में बेहोश हुए चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पीपीई किट पहने एंबुलेंस चालक हुआ बेहोश.

पीपीई किट पहने बेहोश हुआ एंबुलेंस चालक
आपको बता दें कि सोमवार को मंडी चौराहे के पास पांच मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. इसके बाद एंबुलेंस चालक मरीजों को केएम मेडिकल कॉलेज लेकर जाने लगा, तभी पीपीई किट पहनकर एंबुलेंस चला रहा ड्राइवर अचानक बेहोश हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि पीपीई किट पहनकर एंबुलेंस चालक के बेहोश होने की जिले में यह तीसरी घटना है.

डॉक्टर भूदेव ने दी जानकारी
डॉक्टर भूदेव ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों को लेकर जा रहे एंबुलेंस का चालक बेहोश हो गया. पीपीई किट पहने हुए बेहोश होने की सूचना पर हम लोगों ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस चालक को अस्पताल में भर्ती कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details