मथुरा: जनपद के कोसीकला थाना क्षेत्र आगरा दिल्ली राजमार्ग पर एक एंबुलेंस पुलिस का बैरियर तोड़कर भाग रही थी. एम्बुलेंस में 35 लोग सवार थे, जो दिल्ली से रायबरेली की ओर जा रहे थे. पुलिस ने एम्बुलेंस चालक ओर परिचालक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एम्बुलेंस को सीज कर दिया है.
मथुरा: बैरियर तोड़कर भाग रही थी एम्बुलेंस, पुलिस ने किया सीज - मथुरा में एंबुलेंस किया गया सीज
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक एम्बुलेंस पुलिस का बैरियर तोड़कर भाग रही थी. पुलिस जब एम्बुलेंस को पकड़ी तो उसमें 35 लोग सवार थे, जो दिल्ली से रायबरेली की ओर जा रहे थे.
देशभर में लॉकडाउन के वजह से वाहनों की आवाजाही बंद है. वहीं जनपद के कोसीकला थाना क्षेत्र आगरा दिल्ली राजमार्ग कोटवन के पास पुलिस का बैरियर तोड़कर एक एम्बुलेंस भाग रही थी. एम्बुलेंस का पुलिस ने पीछा किया और कुछ दूर जाकर पुलिस ने एम्बुलेंस चालक को पकड़ लिया. एम्बुलेंस में 35 लोग सवार थे, जो दिल्ली से रायबरेली की ओर जा रहे थे.
कोटवन पुलिस चौकी के पास पुलिस ने एम्बुलेंस को पकड़ा है. वाहन के अंदर क्षमता से ज्यादा सवारियां बैठी हुई थीं, जो दिल्ली से रायबरेली आ रही थी. एम्बुलेंस चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है. एम्बुलेंस को सीज कर दिया गया है.
-श्रीश चंद,एसपी देहात