मथुराः मेंदांता अस्पताल में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद उनका पार्थिक शरीर मेंदांता से सैफई ले जाया जा रहा था. इसी दौरान मथुरा के वृंदावन कोतवाली क्षेत्र यमुना एक्सप्रेसवे पेट्रोल पंप के पास एंबुलेंस अचानक खराब हो गई. एंबुलेंस करीब 15 मिनट तक रुकी रही, तब तक सपा कार्यकर्ताओं ने मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित की. एंबुलेंस ठीक हो जाने के बाद मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर उसी एंबुलेंस से सैफई के लिए रवाना कर दिया गया.
मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर लेकर सैफई आ रही एंबुलेंस हुई खराब, 15 मिनट रुकी
गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल से पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को सैफई लेकर आ रही एंबुलेंस मथुरा में खराब हो गई. इस दौरान एंबुलेंस करीब 15 मिनट तक वहीं रुकी रही.
मुलायम सिंह यादव
आगरा में नेताजी का पार्थिव शरीर लेकर जा रही एंबुलेंस पर की गई पुष्प वर्षा
सपा संरक्षक व पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर लेकर सैफई जा रही एंबुलेंस पर आगरा में कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा की.
पढ़ेंः सैफई पहुंचा मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर, लोगों की उमड़ी भीड़
Last Updated : Oct 10, 2022, 5:59 PM IST