मथुरा: कोरोना वायरस से लोग दहशत में हैं. कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लोग हर तरीका अपना रहे हैं. जनपद में नगर निगम सभी सरकारी कार्यालयों को सैनिटाइज कर रही है. जनपद के सभी सरकारी कार्यालयों में नगर निगम की टीम छिड़काव कर रही है.
कार्यालयों को किया जा रहा सैनिटाइज.
कोरोनावायरस ने भारत में भी दस्तक दे दी है. इसकी वजह से भारत में भी कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए उपाय किए जा रहे हैं. लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के उपाय भी बताए जा रहे हैं. अधिक भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों को प्रशासन सैनिटाइज करा रहा है.इसी क्रम में नगर निगम ने जनपद भर के सभी सरकारी कार्यालयों को सैनिटाइज कराया है. नगर निगम की टीम वाहनों से लेकर कार्यालय तक दवाई का छिड़काव करा रही है.