उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोर्ट मैरिज के बाद बेवफा हुई पत्नी, पति ने वीडियो बनाकर किया सुसाइड - मथुरा में युवक ने की आत्महत्या

मथुरा में अलीगढ़ के रहने वाले एक युवक ने सोमवार को आत्महत्या कर ली. युवक ने सुसाइड करने से पहले एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया. जिसमें उसने प्रेम विवाह में धोखा मिलन के चलते सुसाइड की बात कही है.

aligarh young man committed suicide
aligarh young man committed suicide

By

Published : Mar 21, 2023, 1:56 PM IST

Updated : Mar 21, 2023, 2:19 PM IST

घटना की जानकारी देते परिजन

मथुराः प्रेम विवाह में धोखा मिलने के बाद आत्महत्या एक युवक ने आत्महत्या कर ली. कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के द्वारकाधीश अपार्टमेंट में युवक अपने मित्र के घर पहुंचकर सोमवार 20 मार्च को जान दे दी. सुसाइड से पहले युवक ने एक वीडियो भी बनाया. वीडियो में युवक ने अपनी मौत का जिम्मेदार उस युवती को बताया, जिससे उसने प्रेम विवाह किया था.

वीडियो में युवक ने आरोप लगाया कि उसने प्रेम विवाह किया और उसके बाद युवती ने अपने परिवार के दबाव में आकर उसे धोखा दे दिया. इसके बाद उसने युवक के विरोध में बयान भी दिए. युवक का आरोप था कि युवती के परिजन उस पर भी लगातार दबाव बना रहे थे और उसे डरा-धमका कर जेल भिजवाने की बात कर रहे थे, जिससे परेशान होकर युवक ने अपने मित्र के घर पर आत्महत्या कर ली.

दरअलसल अलीगढ़ के गोंडा थाना क्षेत्र का रहने वाले खरवेश ने 23 फरवरी 2023 को गाजियाबाद में अलीगढ़ की एक युवती से कोर्ट मैरिज कर ली. इस शादी के लिए युवती के घरवाले राजी नहीं थे. कोर्ट मैरिज के बाद दोनों युवक और युवती अपने-अपने घर चले गए. कुछ दिनों बाद खरवेश को पता चला कि उसकी पत्नी के घर वालों को उनके प्रेम विवाह के बारे में पता चल चुका है. साथ ही नवविवाहिता पत्नी ने अपने परिजनों के दबाव के अपना मन भी बदल लिया है. इस बीच खरवेश के खिलाफ युवती के घरवालों ने केस दर्ज करा दिया. इस बीच कोर्ट मैरिज के बाद भी पत्नी ने युवक के खिलाफ पुलिस को बयान दे दिया. अब वह कोर्ट में भी बयान देने वाली थी.

जेल जाने के डर से खरवेश मथुरा में अपने एक मित्र के यहां चला आया. यहां उसने अपने मित्र के घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक ने सुसाइड से पहले एक वीडियो भी बनाया. जिसमें युवक ने अपनी मौत का जिम्मेदार युवती को ठहराते हुए कहा कि अब प्रेमिका का मन बदल जाने के चलते अब उसे जेल जाना पड़ेगा. जेल जाने से अच्छा है कि वह आत्महत्या कर ले. वीडियो रिकॉर्ड करने के चंद घंटो बाद ही युवक ने आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंःवीडियो बनाने से मना करने पर दबंग ने युवती और उसकी मां पर फेंका खौलता तेल

Last Updated : Mar 21, 2023, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details