श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर दीपदान से पहले हिंदूवादी नेता और चार संत हिरासत में, बाबरी विध्वंस की बरसी को लेकर मथुरा में अलर्ट - Mathura News
अयोध्या बाबरी विध्वंस की बरसी पर मधुरा में हिंदूवादी संगठन की ओर से दीपदान कार्यक्रम को देखते मथुरा में प्रशासनिक अमरा अलर्ट है. सुरक्षा की दृष्टि से श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर के पास पीएसी, पुलिस बल और आरएएफ की महिला कंपनी तैनात की गई है. इसके अलावा कई मार्गों पर सामान्या यातायात प्रतिबंधित किया गया है. वहीं, कृष्ण जन्मभूमि पर दीपदान से पहले हिंदूवादी नेता को पुलिस ने हिरासत में लिया है. वहीं, कृष्ण जन्मभूमि पर दीपदान के लिए प्रयागराज से आए महामंडलेश्वर पीठाधीश्वर श्री स्वामी तड़के शरण महाराज सहित चार संतों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
मथुरा : अयोध्या बाबरी विध्वंस की बरसी (6 दिसंबर 1992) को लेकर मथुरा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर के पास पीएसी, पुलिस बल और आरएएफ की महिला कंपनी तैनात की गई है. इसके अलावा शहर में प्रवेश करने वाले सभी मार्गों पर बैरिकेटिंग लगाकर चेकिंग की जा रही है. साथ ही मार्गों पर यातायात बदला गया है. मंदिर के आसपास के इलाकों में ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जा रही है. वहीं हिंदूवादी संगठन द्वारा दीपदान करने के ऐलान के बाद कई कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को नजर बंद किया गया है. वहीं, कृष्ण जन्मभूमि पर दीपदान से पहले हिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा को पुलिस ने हिरासत में लिया है. वह दीपदान करने कृष्ण जन्मभूमि जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. वहीं, कृष्ण जन्मभूमि पर दीपदान के लिए प्रयागराज से आए महामंडलेश्वर पीठाधीश्वर श्री स्वामी तड़के शरण महाराज सहित चार संतों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
आरएएफ की महिला कंपनी.
जनपद में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम :अयोध्या बाबरी विध्वंस की बरसी को लेकर श्री कृष्ण जन्म स्थान मंदिर के आसपास इलाकों में मंगलवार की देर शाम से ही सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे इलाके की सघनता से चेकिंग की. साथ ही शहर के सभी प्रवेश मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल के साथ बैरिकेडिंग लगाकर रूट डायवर्जन लागू कर दिया गया. संवेदनशील व्यक्तियों पर जिला प्रशासन द्वारा विशेष नजर रखी जा रही है. हिंदूवादी संगठन श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष समिति के दीपदान की घोषणा को लेकर जिला प्रशासन ने समिति के कई पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को नजर बंद किया है.
आरएएफ की महिला कंपनी
सुरक्षा व्यवस्था : श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर के आसपास इलाकों में पुलिस ने चेकिंग अभियान के साथ-साथ मंदिर परिसर को तीन जोन सात सेक्टर में विभाजित किया गया है. मंगलवार देर शाम को पीएसी, पुलिस बल और आरएएफ की तीन कंपनी महिला कर्मचारी सुरक्षा में तैनात की गई हैं. किसी भी प्रकार का विरोध प्रदर्शन और दीपदान करने की जिला प्रशासन ने अनुमति नहीं दी है. शहर के सभी चौराहों पर पांच से अधिक व्यक्ति न खड़े होने की हिदायत दी गई है.
जानें मथुरा में कहां-कहां लागू है रूट डायवर्जन
गोकुल रेस्टोरेंट से मसानी की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को प्रतिबन्धित किया जाएगा. ये वाहन एनएच-19 होकर अपने गन्तव्य को जाएंगे.
मसानी चौराहा से डीग गेट चौकी की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे. यह वाहन गोकुल रेस्टोरेन्ट के पास से एनएच-19 होकर अपने गन्तव्य को जाएंगे. भूतेश्वर चौराहा से केजीएस की ओर आने वाले समस्त वाहन कृष्णानगर, गोवर्धन चौराहा तथा बस अड्डा की ओर डायवर्ट होंगे.
भरतपुर गेट से डीग गेट की ओर आने वाले सभी वाहनों को होली गेट, चौक बाजार, भैसवहोरा स्टेट बैक होकर रवाना किया जाएगा. अमरनाथ कट से केजीएस की ओर आने वाले सभी वाहन भूतेश्वर की ओर डायवर्ट रहेंगे. पोतराकुंड मोड़ एनएच-19 से केजीएस की ओर आने वाले सभी वाहन एनएच-19 होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
यादव चौराहा से केजीएस की ओर आने वाले सभी वाहन कल्याण करोति होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे. रूपम सिनेमा तिराहे से केजीएस की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे.
गौवर्धन चौराहा से भूतेश्वर चौराहे से मथुरा शहर की ओर आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे. ये वाहन टाउनशिप तिराहे से अपने अपने गन्तव्य को जाएंगे. मंडी चौराहे से भारी कॉमर्शियल वाहन कृष्णानगर बिजलीघर की ओर प्रतिबन्धित रहेंगे. आवश्यकतानुसार अन्य वाहनों को भी प्रतिबन्धित किया जाएगा. ये वाहन टाउनशिप तिराहे होते हुए अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे.
हाईवे कट से कोई भी भारी वाहन धौली प्याऊ की ओर नहीं आएगा. यह यातायात टाउनशिप तिराहे से अपने गन्तव्य की ओर जाएगा. रोडवेज बसें गोवर्धन चौराहे से भूतेश्वर की ओर पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगी. यह बसें माल गोदाम वाले रास्ते आएंगी तथा जाएंगी.
हाईवे कट से रोडवेज की बड़ी बसें जो धौली प्याऊ की ओर आती हैं, पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगी ये बसें माल गोदाम होकर अपने गन्तव्य तक जाएंगी. लक्ष्मीनगर से मथुरा शहर की ओर भारी कॉमर्शियल वाहन, ट्रैक्टर ट्राली आदि प्रतिबन्धित रहेंगे. ऐसे वाहन गोकुल वैराज टाउनशिप होते हुए अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे.
मछली फाटक से स्टेट बैक की ओर टेम्पो ई-रिक्शा प्रतिबन्धित रहेंगे. आवश्यकता पड़ने पर चार पहिया वाहन भी प्रतिबन्धित कर दिए जाएंगे. बीएसए तिराहा से भूतेश्वर तिराहा की ओर आवश्यकतानुसार सभी प्रकार के वाहन प्रतबन्धित किए जाएंगे.