उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उप्र में कानून-व्यवस्था ही सामूहिक दुष्कर्म का शिकार: अखिलेश यादव - mathura news

जनपद मथुरा के कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली एक युवती के साथ आगरा से उप निरीक्षक की परीक्षा देकर लौटते समय चलती हुई कार में हुए गैंगरेप का मामला अब गरमाने लगा है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी को तो गिरफ्तार कर लिया लेकिन अब विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेता प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सरकार से पूछा है कि इस अपराध के दोषियों का एनकाउंटर कब होगा.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

By

Published : Nov 26, 2021, 7:17 AM IST

मथुरा: जनपद मथुरा के कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत चलती कार में हुए गैंगरेप का मामला अब गरमाने लगा है. जहां पुलिस ने गैंगरेप के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच तेज कर दी है तो वहीं अब विभिन्न राजनीतिक दल भी सरकार पर हमलावर हो रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा है कि संवेदनहीन भाजपा सरकार बताए कि इस अपराध के दोषियों का एनकाउंटर कब होगा. उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ही सामूहिक दुष्कर्म का शिकार हो गई है.




गैंगरेप मामले में अखिलेश यादव ने किया ट्वीट
बता दें कि जनपद मथुरा के कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली एक युवती ने फेसबुक के जरिए दोस्त बने पलवल के रहने वाले सेना में जवान और उसके एक साथी पर दुष्कर्म की घटना का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का ट्वीट

यह भी पढ़ें-असदुद्दीन ओवैसी पर अशफाक सैफी ने साधा निशाना, कहा- मुसलमानों के सबसे बड़े दुश्मन हैं AIMIM प्रमुख



वहीं घटना के बाद से ही कानून व्यवस्था को लेकर विभिन्न राजनीतिक दल के नेता सवाल उठा रहे हैं. इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में दरोगा भर्ती की परीक्षा देकर लौट रही एक युवती के साथ गैंगरेप हुआ, उस पीड़िता के जहर खाने की खबर बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है. संवेदनहीन भाजपा सरकार बताए कि इस अपराध के दोषियों का एनकाउंटर कब होगा. उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ही सामूहिक दुष्कर्म का शिकार हो गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details