उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा की किसान महापंचायत में ट्रैक्टर से पहुंचे अखिलेश और जयंत - मथुरा में किसान महापंचायत

अखिलेश यादव और जयंत चौधरी आज मथुरा में किसान महापंचायत को संबोधित करेंगें. अखिलेश यादव और जयंत चौधरी दोनों लोग ट्रैक्टर से मथुरा पहुंचे हैं.

मथुरा की किसान महापंचायत में ट्रैक्टर से पहुंचे अखिलेश और जयंत
मथुरा की किसान महापंचायत में ट्रैक्टर से पहुंचे अखिलेश और जयंत

By

Published : Mar 19, 2021, 7:49 AM IST

Updated : Mar 19, 2021, 3:50 PM IST

मथुराः नौहझील क्षेत्र के बाजना इलाके में आज समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल की संयुक्त किसान महापंचायत आयोजित की जाएगी, जिसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी किसानों की महापंचायत को संबोधित करेंगे. कृषि कानून के विरोध में यह किसान महापंचायत आयोजित की गई है. अखिलेश यादव और जयंत चौधरी दोनों लोग ट्रैक्टर से मथुरा पहुंच गए हैं.

मथुरा की किसान महापंचायत में ट्रैक्टर से पहुंचे अखिलेश और जयंत

जयंत के साथ मंच साझा करेंगे अखिलेश
बाजना इलाके के मोरकी इंटर कॉलेज मैदान में किसानों की महापंचायत बुलाई गई है. इसमें समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी किसानों की महापंचायत को संबोधित करेंगे. हजारों की संख्या में किसानों की महापंचायत में पहुंचने की उम्मीद है.

किसान कर रहा आत्महत्या
सपा एमएलसी संजय लाठर ने कहा कि किसानों की महापंचायत में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और आरएलडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी किसानों की महापंचायत को संबोधित करेंगे. भाजपा सरकार प्रदेश में 4 साल पूरे होने का जश्न मना रही है, लेकिन किसान भुखमरी और आत्महत्या कर रहा है. किसान अब बर्दाश्त नहीं करेगा. 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी.

कृषि कानून के विरोध में महापंचायत
आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्षीदल अपना-अपना वोट बैंक बढ़ाने के लिए किसान महापंचायत कर रहे हैं. इस महापंचायत में मथुरा, हाथरस और अलीगढ़ के हजारों किसान प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे.

यह भी पढ़ेंः-योगी सरकार के चार साल, शिक्षा में हुए यह बदलाव

दो दिवसीय दौरे पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
गुरुवार दोपहर बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव दो दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंचे थे. समाजवादी पार्टी की तीन दिवसीय कार्यशाला शिविर में मिशन 2022 को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भरा जाएगा. शुक्रवार को अखिलेश यादव बरसाना के राधा-रानी मंदिर में दर्शन करने पहुंचेंगे और दोपहर 1 बजे किसानों की महापंचायत को संबोधित करेंगे.

Last Updated : Mar 19, 2021, 3:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details