मथुरा: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (akhilesh yadav) बुधवार की देर शाम वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर (banke bihari temple) में दर्शन करने के लिए परिवार के साथ पहुंचे. इस मौके पर डिंपल यादव (dimpal yadav) ने विधि विधान के साथ बांके बिहारी की पूजा की और 11 दीपक जलाए. अखिलेश के परिवार के साथ धर्मेंद्र यादव भी मौजूद थे.
बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे अखिलेश और डिंपल, देखिए Video - बांके बिहारी मंदिर में अखिलेश यादव
सपा मुखिया और प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव पत्नी डिंपल यादव के साथ बुधवार की देर शाम वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे.
बुधवार की देर शाम को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने परिवार के साथ बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचे. एकाएक मंदिर परिसर में अखिलेश को देखकर श्रद्धालु राधे राधे कहकर आनंदित महसूस कर रहे थे. दरअसल बता दें कि अखिलेश यादव पत्नी डिंपल यादव दोनों बच्चों और धर्मेंद्र यादव के साथ बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचे. जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे. अन्नकूट पर्व को लेकर बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं भीड़ भी देखने को मिली.