मथुरा: शुक्रवार को किसानों की महापंचायत को संबोधित करने के लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और आरएलडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी पहुंचे थे. पार्टी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने अखिलेश यादव और जयंत चौधरी का स्वागत किया. मंच से संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने प्रदेश केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हमले बोला. उन्होंने कहा कि भाईचारा में एकजुटता होती है आने वाली सरकार गठबंधन की होगी. प्रदेश में सरकार 4 साल का जश्न मना रही है, लेकिन कई महीनों से किसान धरना प्रदर्शन विरोध प्रदर्शन कर रहा है. किसान विरोधी सरकार को किसान जड़ से उखाड़ फेकेंगे.
अखिलेश यादव ने प्रदेश केंद्र सरकार पर निशाना साधा
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि किसान पूरा एकजुट है. यहां कोई जातिवाद नहीं है, बीजेपी के लोग घबरा रहे हैं. उन लोगों को बता देना है कि किसान अब रुकने वाला नहीं है. तीनों कृषि बिल वापस होंगे तभी किसान घर वापसी करेगा.
कार्यकर्ताओं ने अखिलेश और जयंत चौधरी को लाठी भेंट की
कार्यक्रम के दौरान किसानों ने अखिलेश यादव और जयंत चौधरी को लाठियां भेट की गई. मंच से संबोधन करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हमें अभी लाठियां देने की जरूरत नहीं है. लेकिन लाठियां चलाने की आदत जरूर है. कम से कम दोनों लोगों को मालूम है कि लाठियां कब चलानी है.
सबसे बड़े किसान नेता हुए चौधरी चरण सिंह
मंच से संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि देश में सबसे बड़े किसान नेता चौधरी चरण सिंह हुए थे. जो किसानों की बात सुनते थे और मानते भी थे. भारतीय जनता पार्टी के लोग तो किसान विरोधी हैं. आप लोगों ने जो प्रतिनिधि चुने हैं वह किसान विरोधी हैं.