मथुरा :अखिल भारतीय हिंदू महासभा (akhil bhartiya hindu mahasabha) ने 6 दिसंबर को कृष्ण जन्मभूमि के पास शाही ईदगाह (Shahi Idgah) पर लड्डू गोपाल की देश की विभिन्न नदियों के जल से जलाभिषेक करने की घोषणा की थी.
इसके बाद से ही मथुरा प्रशासन हरकत में आ गया और जनपद में धारा 144 लागू कर दी गई. सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई. इसे लेकर अब अखिल भारतीय हिंदू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यश्री (National President Rajyashree) ने एक वीडियो जारी कर कहा कि सुरक्षा कारणों से और मथुरा प्रशासन को कोऑपरेट करते हुए उन्होंने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया है.
मथुरा जिले में धारा-144 लगाने के बाद हिन्दू महासभा के सभी पदाधिकारियों को मथुरा पुलिस ने घर पर ही नजरबंद कर दिया. इसके चलते हिन्दू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्षा और नेताजी सुभाष चंद बोस की परपोती राज्यश्री ने 6 दिसंवर को मथुरा कृष्णा जन्मभूमि (Krishna Janmabhoomi Mathura) पर होने वाले जलाभिषेक कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है.
राष्ट्रीय अखिल भारतीय अध्यक्ष हिंदू महासभा के अनुसार 16 नवंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारत हिंदू महासभा ने कृष्ण जन्मभूमि मथुरा में जलाभिषेक की घोषणा की थी. इसे लेकर मथुरा प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया था. जनपद में धारा 144 लगा दी गई थी. प्रशासन ने जन्मभूमि की सुरक्षा भी कड़ी कर दी. जनपद के सभी बॉर्डर पर सघन चेकिंग की जा रही है.
वहीं, देश-विदेश से आने वाले सनातनी हिन्दुओं और जनपद के अधिकारियों के समझाने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हिन्दू महासभा ने 6 दिसंबर का प्रोग्राम स्थगित कर दिया है.
इसे भी पढ़ेःमथुरा में श्रीकृष्ण के वास्तविक जन्मस्थान शाही ईदगाह पर करेंगे बाल गोपाल का जलाभिषेक...
हिन्दू महासभा ने कृष्णा जन्मभूमि से ईदगाह को हटाने का विवाद भी मथुरा सिविल न्यायालय (Mathura Civil Court) में चल रहा है. इसकी अगली सुनवाई 15 फरवरी को है. कृष्णा जन्मभूमि वाली 13.33 एकड़ जमीन राजा मल से अखिल भारत हिन्दू महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मदन मोहन मालवीय ने खरीदी थी.