मथुरा: प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर अखिल भारतीय फाउंडेशन संस्था के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने पुतला नहीं जलने दिया. पुलिस ने दो कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है. बता दें कि कार्यकर्ता बिना अनुमति के प्रदर्शन कर रहे थे.
मथुरा: कानून व्यवस्था को लेकर अखिल भारतीय फाउंडेशन संस्था के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन - protest for bad law and order system
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में अखिल भारतीय फाउंडेशन संस्था ने प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने सीएम योगी का पुतला जलाने की कोशिश भी की. हालांकि पुलिस ने पुतला नहीं जलाने दिया.
शहर के बिजली घर के पास अखिल भारतीय फाउंडेशन संस्था के कार्यकर्ता प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं पुलिस के पहुंचने के बाद कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी नोक-झोंक भी हुई. हालांकि पुलिस ने सीएम का पुतला नहीं जलने दिया.
अखिल भारतीय फाउंडेशन संस्था के जिलाध्यक्ष लोकेश राही ने बताया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है. कानपुर में आठ पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं. इससे मालूम पड़ता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था कितनी खराब है. योगी सरकार अपराधियों को संरक्षण देना बंद करे. निर्दोष पुलिसकर्मी नहीं मारे जाएं, हम घटना की निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए.