मथुरा: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की परपोती और अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यश्री बोस ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर जिला प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व से पूर्व विवादित स्थान शाही ईदगाह मस्जिद परिसर को सील कर दिया जाए, नहीं तो वहां हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे.
राज्यश्री बोस ने कहा कि 17 अगस्त तक विवादित स्थान शाही ईदगाह मस्जिद परिसर को सील कर उसके अंदर किसी भी धर्म के लोगों को जाने की अनुमति नहीं दी जाए. राज्यश्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर विवादित स्थान सील नहीं किया गया तो 6 दिसंबर मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ विवादित स्थान पर किया जाएगा. पूरे परिसर पर अखिल भारत हिंदू महासभा का अधिकार है. क्योंकि पूर्व अध्यक्ष पंडित मदन मोहन मालवीय ने इस परिसर को खरीदा था, किसी ने दान में नहीं दिया था.