मथुरा:अखिल भारत हिंदू महासभा 6 दिसंबर को जनपद के विवादित स्थान शाही ईदगाह मस्जिद परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ करने पर अड़ा हुआ है. गुरुवार को जिला प्रशासन और संगठन के पदाधिकारियों द्वारा वार्ता की गई, लेकिन संगठन हनुमान चालीसा का पाठ करने को लेकर अड़ा है. संगठन के पदाधिकारी अपने उच्च नेताओं से बात करके रणनीति तैयार करेंगे. जबकि श्री कृष्ण जन्मभूमि बनाम ईदगाह प्रकरण अभी जनपद के न्यायालय में विचाराधीन है.
6 दिसंबर को पूजा करने पर अड़ा संगठन
अखिल भारत हिंदू महासभा संगठन ने एक बार फिर सरगर्मियां बढ़ा दी हैं, जिसको लेकर जिला प्रशासन खासा परेशान नजर आ रहा है. गुरुवार को शहर के डैंपियर नगर स्थित निजी स्थान पर अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारी और जिला प्रशासन के बीच 6 दिसंबर को लेकर वार्ता की गई, लेकिन संगठन अपने पूजा अर्चना करने को लेकर आना हुआ है और कहां आगे की रणनीति उच्च पदाधिकारियों के माध्यम से जानकारी दी जाएगी.
6 दिसंबर अयोध्या बरसी
6 दिसंबर को लेकर प्रदेश के सभी जिलों में हाई अलर्ट के साथ सुरक्षा बढ़ा दी जाती है और मंदिरों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाते हैं. 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में बाबरी विध्वंस घटना घटित हुई थी. 6 दिसंबर की बरसी को लेकर हिंदू संगठन प्रदेश के अनेक जिलों में शौर्य दिवस के रूप में मनाते हैं. मथुरा जनपद में अखिल भारत हिंदू महासभा संगठन ने ऐलान किया कि 6 दिसंबर को मथुरा विवादित स्थान शाही ईदगाह मस्जिद परिसर में संगठन के हजारों पदाधिकारी कार्यकर्ता जो कि 125 देशों में फैले हुए हैं. सभी मथुरा पहुंचकर हनुमान चालीसा का पाठ उसी स्थान पर करेंगे. जहां भगवान श्री कृष्ण का मूल विग्रह स्थल है.