उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरकारी योजनाओं का उठाएं लाभ, 2022 तक दोगुनी होगी कृषि आयः लक्ष्मी नारायण चौधरी - मथुरा के कृषि विभाग के परिसर में कृषि मेला

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में शनिवार को कृषि मेले का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि किसानों के लिए सरकार ने तमाम योजनाएं चलाई हैं. यदि किसान इन योजनाओं को लाभ उठाएं तो 2022 तक अपनी आय दोगुनी कर सकते हैं.

2022 तक दोगुनी होगी कृषि आय
2022 तक दोगुनी होगी कृषि आय

By

Published : Jan 17, 2021, 6:49 AM IST

मथुराःहमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का नारा है कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करनी है. इसके लिए तमाम सरकारी योजनाएं चलाई गई हैं. इन योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए कृषि मेले का आयोजन किया गया है. ये बातें शनिवार को कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने मथुरा जिले में आयोजित कृषि मेले में कहीं. जिले में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत उप कृषि निदेशक के कार्यालय परिसर में संभागीय कृषि मेले एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया था.

2022 तक दोगुनी होगी कृषि आयः

कृषि कानून के बारे में दी जानकारी
कृषि मेले में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से किसान पहुंचे. इस दौरान मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री चौ. लक्ष्मी नारायण ने किसानों के लाभ के लिए चलाई जा रहीं सरकारी योजनाओं के बारे में बताया. साथ ही नये कृषि कानून किस तरह से किसानों को लाभ पहुंचाएंगे, इस बारे में भी किसानों को जानकारी दी.

2022 तक दोगुनी होगी कृषि आय

कम लागत में खेती, ज्यादा पैदावार
कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का नारा दिया है. सरकारी योजनाओं का लाभ किसानों को कैसे मिले, पैदावार कैसे बढ़े, कम लागत की खेती कैसे हो, उपज अधिक कैसे हो, यह सब जानने के बाद ही किसान को लाभ हो पाएगा. इन सब बातों के प्रचार-प्रसार के लिए और सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ अब किसान कैसे उठाएं यह समझाने के लिए इस कृषि मेले का आयोजन किया गया है. किसान से संबंधित जो भी समस्याएं हैं, उनका समाधान इस कृषि मेले के माध्यम से किया जाएगा. कैबिनेट मंत्री ने तमाम योजनाओं के लाभ भी गिनाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details