उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा रेंज के आईजी ने कुंभ मेला क्षेत्र का किया निरीक्षण, दिए निर्देश - mathura today news

वृंदावन में आयोजित होने वाले कुंभ मेला क्षेत्र का आगरा रेंज के आईजी ने बुधवार को निरीक्षण किया. वृंदावन में 16 फरवरी से कुंभ मेला आयोजित होगा. इस कुंभ मेले में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहेंगे.

etv bharat
आगरा रेंज आईजी ने कुंभ मेले का किया निरीक्षण

By

Published : Feb 10, 2021, 5:10 PM IST

मथुरा:वृंदावन में यमुना नदी के किनारे लगने जा रहे कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक को लेकर जिला प्रशासन ने खाका तैयार कर लिया है. आगरा रेंज के आईजी ए. सतीश गणेश ने बुधवार को कुंभ क्षेत्र का निरीक्षण किया और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. 16 फरवरी से 28 मार्च तक ऐतिहासिक भव्य कार्यक्रम होगा. इस कार्यक्रम में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु यमुना नदी में स्नान करते नजर आएंगे. इस को देखते हुए कुंभ स्थल क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाएगा.

आगरा रेंज के आईजी ने कुंभ मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया.
प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आईजी ने की बैठकवृंदावन में यमुना नदी के किनारे 16 फरवरी से 28 मार्च तक साधु-संतों की बड़ी बैठक होने जा रही है. इसे मिनी कुंभ या हरिद्वार कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक भी कहा जाता है. आगरा रेंज के आईजी ए. सतीश गणेश ने कुंभ स्थल क्षेत्र का निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ बैठक की.कुंभ स्थल क्षेत्र में होंगे सुरक्षा के पुख्ता इंतजामयमुना नदी के किनारे देवरहा बाबा समाधि स्थल के पास कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. जिला प्रशासन ने कुंभ क्षेत्र में एक अस्थाई पुलिस लाइन, तीन पुलिस कैंप और 13 अस्थाई पुलिस चौकी बनाई हैं. पूरे कुंभ क्षेत्र में 150 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. कुंभ स्थल क्षेत्र में सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी.14 फरवरी को सीएम के आने की संभावनाहरिद्वार कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ 14 फरवरी को वृंदावन आ सकते हैं. सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. आगरा रेंज के आईजी ए. सतीश गणेश ने बताया कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने एक खाका तैयार किया है. 16 फरवरी से 28 मार्च तक वृंदावन में यमुना नदी के किनारे ऐतिहासिक आयोजन होने जा रहा है. इसमें लाखों की संख्या में साधु-संत और श्रद्धालु यमुना नदी के किनारे स्नान करेंगे. इसके लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details