उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा मंडल कमिश्नर ने अधिकारियों के साथ की बैठक, विकास कार्यों का लिया जायजा - कमिश्नर ने अधिकारियों के साथ की बैठक

मथुरा में हरिद्वार कुंभ से पहले साधु-संतों की होने वाली बैठक को लेकर आगरा मंडल कमिश्नर अनिल कुमार ने अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की. साधु-संतों की बड़ी बैठक 12 साल बाद वृंदावन में जनवरी 2021 में होने वाली है.

etv bharat
आगरा मंडल कमिश्नर ने अधिकारियों के साथ की बैठक.

By

Published : Jan 29, 2020, 5:15 PM IST

मथुरा:धर्म की नगरी वृंदावन में यमुना नदी किनारे संतों की समागम बैठक जनवरी 2021 में आयोजित की जाएगी, जो 40 दिनों तक चलेगी. इस बैठक को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी कवायद शुरू कर दी है. दूरदराज से हजारों साधु-संत इस बैठक में शामिल होंगे. इसकी तैयारियों को लेकर आगरा मंडल कमिश्नर अनिल कुमार ने अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की.

आगरा मंडल कमिश्नर ने अधिकारियों के साथ की बैठक.
हरिद्वार कुंभ से पहले साधु संतों की 12 साल बाद होने वाली बड़ी बैठक वृंदावन में जनवरी 2021 में होने जा रही है, जिसको लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. आगरा मंडल कमिश्नर अनिल कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. कई विभाग के अधिकारियों से विकास कार्यों को लेकर सवाल जवाब किए.

इसे भी पढे़ं:- बजट 2020: आम-आदमी के हाथों में दें ज्यादा पैसा

वृंदावन में यमुना नदी किनारे साधु-संतों का समागम 2021 जनवरी में होगा. उसको लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. समागम में हजारों साधु-संत एकजुट होंगे और यमुना नदी में स्नान भी करेंगे. यमुना नदी की साफ-सफाई, लाइट की व्यवस्था, सड़कों को दुरुस्त करना सभी बिंदुओं पर अधिकारियों के साथ बैठक की है.
-अनिल कुमार, कमिश्नर आगरा मंडल

ABOUT THE AUTHOR

...view details