उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: मंडी प्रशासन की चेतावनी के बाद दुकानदार खुद हटाने लगे अतिक्रमण - mathura district administration

यूपी के मथुरा में हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित मंडी में मंडी प्रशासन द्वारा दुकानदारों का अवैध रूप से किया गया कब्जा और अतिक्रमण हटाया जा रहा था. इसको लेकर व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर मंडी में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. वहीं मंडी प्रशासन की चेतावनी के बाद अब व्यापारी खुद अतिक्रमण हटा रहे हैं.

etv bharat
दुकानदार खुद ही हटा रहे अतिक्रमण.

By

Published : Feb 1, 2020, 11:37 AM IST

मथुरा:हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित मंडी में मंडी प्रशासन दुकानदारों द्वारा किया गया अतिक्रमण और अवैध कब्जा हटा रहा था. इसको लेकर व्यापारी आक्रोश में आ गए और व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. साथ ही दुकानें बंद कर दी. इसके बाद मंडी प्रशासन ने मंगलवार तक व्यापारियों को समय दिया कि वह स्वयं अवैध कब्जा और अतिक्रमण हटा लें. वहीं अब व्यापारी स्वयं ही अपना अवैध कब्जा और अतिक्रमण हटा रहे हैं.

दुकानदार खुद ही हटा रहे अतिक्रमण.
  • हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित मंडी में मंडी प्रशासन द्वारा दुकानदारों का अवैध रूप से किया गया कब्जा और अतिक्रमण हटाया जा रहा है.
  • इसको लेकर व्यापारियों में रोष व्याप्त हो चला है.
  • व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर मंडी में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया.
  • मंडी प्रशासन ने व्यापारियों को मंगलवार तक अपना अवैध कब्जा और अतिक्रमण हटा लेने का समय दिया था.
  • मंडी प्रशासन की चेतावनी के बाद अब दुकानदार अपनी दुकानों के आगे किया गया अवैध कब्जा और अतिक्रमण स्वयं हटा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- मथुरा: वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति

वहीं अब व्यापारी मंडी प्रशासन द्वारा लगाए गए निशानों तक स्वयं ही अवैध कब्जा और अतिक्रमण हटा रहे हैं. व्यापारियों का कहना है कि मंडी प्रशासन के दबाव में ही हमारे द्वारा अपनी दुकानों को तोड़ा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details