मेरठ :प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डिप्टी सीएम ने मंगलवार को वर्चुअल माध्यम से विभिन्न सड़कों और सेतुओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. करीब 30 करोड़ की 71 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया. इस मौके पर प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश खटीक समेत जिले के संबंधित विधायक भी मौजूद रहे. मंत्री दिनेश खटीक ने कहा है कि आजादी के बाद योगी सरकार से ज्यादा किसी ने सड़कों का निर्माण नहीं किया.
चुनावों की घोषणा होने से पूर्व इन दिनों प्रदेश में लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रमों की प्रदेशभर में धूम है. मंगलवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व लोकनिर्माण विभाग के मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. इस मौके पर डिप्टी सीएम ने लखनऊ से वर्चुअल माध्यम से जुड़कर विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया.
इस मौके पर मेरठ के सर्किट हाउस में भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें डिप्टी सीएम वर्चुअल तरीके से जुड़े. इस दौरान मार्गों, सड़कों व सेतुओं का शिलान्यास किया. कुल 73 परियोजनाओं की सौगात मेरठ जिले को भी मिली हैं. अलग-अलग विधानसभाओं में भी प्रस्तावित करीब 30 करोड़ की लागत से यहां विकास होना है.
यह भी पढ़ें :UP Election: मेरठ के सहारे यूपी की गद्दी पर PM की नजर, 7 सालों में चौथी बार कर रहे हैं दौरा..