मथुरा:जनपदके जमुनापार थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है. यहां एक विवाहिता ने एक युवक पर नशीला पदार्थ पिलाकर दो बार दुष्कर्म(raped twice by drinking intoxicants) किए जाने का आरोप लगाया है. विवाहिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पीड़ित महिला का कहना है कि उसके पड़ोस में रहने वाले युवक से इंस्टाग्राम पर जान पहचान हुई थी. पड़ोसी युवक ने अपने मित्र को महिला का नंबर दे दिया. इसके बाद फोन पर विवाहिता और अन्य युवक की बातचीत हुई और दोनों में दोस्ती हो गई. इसी दौरान युवक ने महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर दो बार दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
यह भी पढ़ें:नौकर ने लूट के लिए बच्चों को खिलाया नशीला पदार्थ, आरोपी गिरफ्तार
पीड़ित विवाहिता ने बताया कि उसके साथ रेप हुआ है. वह इंस्टाग्राम ऐप इस्तेमाल करती थी उस पर पड़ोसी युवक विकेश से बात हुई. उसने यह कह कर मेरा मोबाइल नंबर मांगा कि उसकी मम्मी को कुछ बात करनी है. युवक मेरे पड़ोस में रहता था इसलिए उसे नंबर दे दिया. विकेश ने मेरा मोबाइल नंबर अपने दोस्त राज पंडित को दे दिया. राज पंडित ने मुझसे भाभी कहकर कुछ दिन बात की और मेरी सारी निजी बातें जान ली. उसके बाद वह ब्लैकमेल करने लगा. ब्लैकमेल करके और धमकियां देकर राज पंडित ने मुझे दो बार अपने पास बुलाया. मना करने के बाद भी उसने मुझे नशीला पदार्थ कोल्ड ड्रिंक में पिला कर मेरे साथ दुष्कर्म किया. आरोपी क्षेत्र का ही रहने वाला हैं. रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
वहीं, इस संबंध में एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने कहा कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:नशीला पदार्थ खिलाकर किया शिक्षिका का रेप फिर ब्लैकमेल करके बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव