मथुरा: बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने बुधवार को दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन किया. अधिवक्ता जिले में हाईकोर्ट बेंच की मांग कर रहे हैं. अधिवक्ताओं का कहना है कि जब तक हाईकोर्ट बेंच की मांग पूरी नहीं हो जाती, तब तक बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं का धरना प्रदर्शन चलता रहेगा.
हाई कोर्ट बेंच की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन. हाईकोर्ट बेंच की जरूरत
अधिवक्ताओं का कहना है कि छोटे-छोटे राज्यों में हाईकोर्ट बेंच हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश इतनी अधिक जनसंख्या वाला प्रदेश है, यहां अधिक हाईकोर्ट बेंच की जरूरत है. इसके बावजूद सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. न्याय पाने के लिए लोगों को कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. इसकी वजह से अधिवक्ता और पीड़ित का समय के साथ-साथ भारी नुकसान भी होता है और न्याय मिलने में देरी भी होती है.
इसे भी पढ़ें-मथुराः हाईकोर्ट की खंडपीठ की मांग को लेकर अधिवक्ताओं का प्रदर्शन