उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुराः हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर 8वें दिन भी अधिवक्ता हड़ताल पर - हाईकोर्ट बेंच की मांग

यूपी के मथुरा में अधिवक्ता पिछले आठ दिनों से हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. वकीलों का कहना है कि हाईकोर्ट बेंच नहीं होने से जनता को बहुत परेशानी होती है. लोग 3-4 दिन प्रयागराज में पड़े रहते हैं.

etv bharat
धरने पर वकील.

By

Published : Jan 28, 2020, 2:51 PM IST

मथुरा: बार एसोसिएशन के अधिवक्ता पिछले आठ दिनों से हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर न्यायालय गेट के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. अधिवक्ताओं का कहना है कि जब तक हाईकोर्ट बेंच की मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक वे कार्य बहिष्कार के साथ धरने पर रहेंगे. वकीलों ने आरोप लगाया कि आजादी के बाद से हाईकोर्ट बेंच की मांग की जा रही है, लेकिन किसी भी सरकार ने ध्यान नहीं दिया.

हाईकोर्ट बेंच की मांग कर रहे अधिवक्ता.

पैसे और समय की होती है बर्बादी
दरअसल, पिछले आठ दिनों से न्यायालय गेट के बाहर बार एसोसिएशन मथुरा के अधिवक्ता प्रदर्शन पर हैं. वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि हाईकोर्ट बेंच की काफी जरूरत है, क्योंकि मथुरा से प्रयागराज काफी दूर है. यहां की जनता को काफी परेशानी होती है. देवेंद्र सिंह ने बताया कि न्याय पाने के लिए लोगों को कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता है और कई-कई दिनों तक प्रयागराज में पड़े रहना पड़ता है. इससे लोगों के पैसे और समय की बर्बादी होती है.

यह भी पढ़ेंः-मथुरा: खेत से आ रहे किसान पर जंगली सूअर ने किया हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details