मथुरा:श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के अध्यक्ष एवं श्री कृष्ण जन्मभूमि पक्षकार अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. इस दौरान अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा डॉ. गौरव को प्रार्थना पत्र देकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई. महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मैं इतना महत्वपूर्ण केस लड़ रहा हूं कि मुझे सुरक्षा की अति आवश्यकता है. लोग मुझे लगातार धमकी दे रहे हैं. ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मुझे कानून व्यवस्था पर पूरा विश्वास है. न्यायालय जो भी निर्णय देगा वह सर्वमान्य होगा.
अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह जानकारी दी
अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि श्री कृष्ण जन्मभूमि के मामले में 3 जून को उन्हें थ्रेटिंग की गई थी. इस संदर्भ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को हमने सुरक्षा को लेकर प्रार्थना पत्र दिया है. साथ ही आगरा में जो एफआईआर हुई है उसकी कॉपी भी दी गई है. जिन्होंने हमें थ्रेटिंग की थी उन लोगों को गिरफ्तार किया जाए. महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि, हमारी सुरक्षा की व्यवस्था होनी चाहिए क्योंकि हमारी सुरक्षा व्यवस्था आवश्यक है. हम बेहद महत्वपूर्ण केस लड़ रहे हैं. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक से मुलाकात भी कि गई है. पुलिस ने इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.