उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: कैंसर यूनिट के उद्घाटन से पहले अधिकारियों ने की समीक्षा बैठक - रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम अस्पताल कैंसर यूनिट

उत्तर प्रदेश के मथुरा में रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम अस्पताल में कैंसर यूनिट का उद्घाटन 28 नवंबर को होगा. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल कैंसर यूनिट का उद्घाटन करेंगी. उद्घाटन से पहले अधिकारियों ने समीक्षा बैठक की.

सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की समीक्षा बैठक.

By

Published : Nov 25, 2019, 2:13 PM IST

मथुरा: रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम अस्पताल में कैंसर यूनिट का उद्घाटन 28 नवंबर को होना है. इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 28 नवंबर को वृंदावन पहुंचेंगी. वीवीआईपी कार्यक्रम को लेकर वृंदावन में जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.

सुरक्षा को लेकर अधिकारियों की समीक्षा बैठक.

राष्ट्रपति करेंगे कैंसर यूनिट का उद्घाटन

  • रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम अस्पताल में कैंसर यूनिट का उद्घाटन 28 नवंबर को होगा.
  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल कैंसर यूनिट का उद्घाटन करेंगी.
  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में भी दर्शन करेंगे.

इसे भी पढ़ें-कासगंज: सड़क हादसे में राजकीय ठेकेदार की मौत, परिजनों ने लगाया जाम

  • वीवीआईपी कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों का अंतिम रूप देने में लगा है.
  • कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
  • बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

राष्ट्रपति के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी की जा रही हैं. वृंदावन में अक्षय पात्र संस्था, रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम अस्पताल और बांके बिहारी मंदिर में राष्ट्रपति के कार्यक्रम हैं, जिसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सोमवार को अधिकारियों के साथ उन्हीं बिंदुओं को लेकर समीक्षा बैठक की गई है.
-सर्वज्ञ राम मिश्रा, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details