मथुरा: जिले में 28 नवंबर को वृंदावन में कई कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए आ रहे वीवीआईपी के आगमन को लेकर प्रशासनिक अधिकारी लगातार सुरक्षा व्यवस्था और व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं. जिलाधिकारी मथुरा सर्वज्ञ राम मिश्र और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा शलभ माथुर ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थलों का जायजा लिया.
मथुरा: वीवीआईपी मूवमेंट को लेकर प्रशासन ने कसी कमर - mathura latest news
उत्तर प्रदेश के मथुरा में वीवीआईपी के आगमन को लेकर प्रशासनिक अधिकारी लगातार सुरक्षा व्यवस्था और तमाम इंतजाम का जायजा ले रहे हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 28 तारीख की सुबह मूवमेंट और सुरक्षा को देखते हुए निश्चित रूप से ट्रैफिक प्लान अलग रहेगा.
वीवीआईपी मूवमेंट को लेकर प्रशासन ने कसी कमर.
सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 27 नवंबर को वीवीआईपी के आगमन को लेकर रिहर्सल किया जाएगा.
- उन्होंने बताया कि 28 तारीख की सुबह मूवमेंट और सुरक्षा को देखते हुए निश्चित रूप से ट्रैफिक प्लान अलग रहेगा.
- उन्होंने बताया कि हमने इस तरह से ट्रैफिक प्लान किया है कि आम जनता को किसी भी प्रकार से आवागमन में परेशानी न हो.
- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए हम लोग प्रेस विज्ञप्ति भी जारी कर देंगे.
- आयोजकों के साथ वार्ता की जा रही है, सुरक्षा के हिसाब से और मानकों के हिसाब से आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं.
- उन्होंने बताया कि विभिन्न जिलों की फोर्स मथुरा आ रही है और साथ ही पीएसी, फायर की अलग टीमें आएंगी, कमांडोज भी तैनात किए जाएंगे.