उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: 'स्कूल चलो अभियान' की हुई शुरुआत, बच्चों ने निकाली रैली

उत्तर प्रदेश के मथुरा में 'स्कूल चलो अभियान' के अंतर्गत स्कूली बच्चों ने जागरुकता रैली निकालकर इस अभियान की शुरुआत की. इस रैली के माध्यम से बच्चों को स्कूल आने का महत्व बताया गया.

स्कूल चलो रैली का आयोजन.

By

Published : Jul 10, 2019, 12:56 PM IST

Updated : Jul 10, 2019, 8:23 PM IST

मथुरा:प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे 'स्कूल चलो अभियान' के तहत लगभग आधा दर्जन विद्यालयों के बच्चों ने रैली में भाग लिया. इस रैली के माध्यम से बच्चों को स्कूल जाने के प्रति जागरूक किया गया. साथ ही अभिभावकों को भी बच्चों को स्कूल भेजना चाहिए, इसके प्रति जागरूक किया गया.

मथुरा में स्कूल चलो रैली का आयोजन.

अभिभावकों को दिया जा रहा संदेश-

  • सरकार द्वारा चलाए जा रहे 'स्कूल चलो अभियान' के तहत बच्चों ने स्कूल चलो रैली का आयोजन किया.
  • इस रैली के माध्यम से बच्चों को स्कूल आने का महत्व बताया गया.
  • अभिभावकों को भी बच्चों को स्कूल भेजना कितना आवश्यक है, इसके लिए जागरूक किया गया.
  • स्कूल चलो रैली खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्रारंभ होकर प्राथमिक विद्यालय न्यू बलदेव पर पूर्ण हुई.

महावन तहसील के अंतर्गत स्कूल चलो अभियान के तहत स्कूली बच्चों ने रैली निकाली, जिसमें बच्चों को और उनके अभिभावकों को स्कूल का महत्व बताते हुए स्कूल आना और भेजना कितना जरूरी है, उसके प्रति जागरूक किया गया.
-सर्वेश कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी

Last Updated : Jul 10, 2019, 8:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details