उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: प्रशासन ने 'प्रचार रथ' को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में गुरुवार को जिला प्रशासन ने दो 'प्रचार रथ' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. 'प्रचार रथ' शहर के घनी आबादी वाले इलाकों में जाकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करेंगे.

कोरोना जागरूकता के लिए प्रचार रथ रवाना
कोरोना जागरूकता के लिए प्रचार रथ रवाना

By

Published : Jun 11, 2020, 1:46 PM IST

मथुरा:लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर प्रचार रथ को रवाना किया. यह प्रचार रथ मिश्रित घनी आबादी वाले इलाकों में जाकर लोगों को कोरोना के बारे में जागरूक करेगी.

मथुरा जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन ने एक पहल की है. गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर से कोरोना वायरस से बचाव का प्रचार प्रसार करने वाले दो प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. प्रचार रथ पूरे जनपद में घूम-घूमकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करेगा.

सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार सिंह ने बताया दो प्रचार रथ रवाना किए गए हैं, जो घनी आबादी वाले इलाकों में लोगों को जागरूक करेंगे. जैसे, कोरोना से डरना नहीं है, बचाव ही इसका तरीका है. समय-समय पर हैंड वॉश करना, बेवजह घरों से बाहर न निकलना. इस प्रचार रथ के माध्यम से लोगों को बचाव के बारे में बताया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details