मथुरा:वृंदावन में 28 नवंबर को कई कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए आ रहे वीवीआइपी के आगमन को लेकर प्रशासनिक अधिकारी लगातार सुरक्षा व्यवस्था का और व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं. प्रशासन वीआइपी के आगमन को लेकर पैनी नजर गड़ाए हुए है.
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर तैयारियां तेज
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 27 नवंबर को वीवीआइपी के आगमन को लेकर रिहर्सल किया जाएगा. 28 तारीख की सुबह निश्चित रूप से ट्रैफिक प्लान मूवमेंट को देखते हुए अलग रहेगा, लेकिन वह भी हमने इस तरह से प्लान किया है कि आम जनता को किसी भी प्रकार से आवागमन में परेशानी ना हो.
उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए हम लोग प्रेस विज्ञप्ति भी जारी कर देंगे .हम लोगों द्वारा भ्रमण किया जा रहा है और आयोजकों के साथ वार्ता की जा रही है. सुरक्षा के हिसाब से और मानकों के हिसाब से आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं. वार्ता की जा रही है क्योंकि उस दिन विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम है.
हमारे द्वारा तैयारियों का भी भ्रमण किया जा रहा है .विभिन्न जिलों की फोर्स मथुरा आ रही है. फोर्स पर्याप्त संख्या में आ रही है और इसके अंदर पीएसी भी आ रही है. फायर की भी अलग टीम आएंगी. कमांडोज भी तैनात किए जाएंगे.
राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर मथुरा पुलिस प्रशासन द्वारा कमर कस ली गई है, जिसके चलते प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ पुलिस के आला अधिकारी समय-समय पर कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है.
-शलभ माथुर,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक