उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: मुड़िया मेले को लेकर प्रशासन ने कसी कमर - मथुरा की ताजा खबर

मुड़िया मेले की व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन ने शनिवार को एक बैठक आयोजित की. बैठक में लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े इसे लेकर चर्चा की गई.

मुड़िया मेले को लेकर प्रशासन ने की बैठक.

By

Published : Jun 16, 2019, 3:55 PM IST

मथुरा: गोवर्धन के विश्व प्रसिद्ध मुड़िया पूर्णिमा मेले में बस कुछ ही दिन शेष बचे हैं. जैसे-जैसे मुड़िया मेला नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे जिला प्रशासन मेले की तैयारियों को लेकर सजग होता नजर आ रहा है. इस दौरान व्यवस्थाओं को लेकर डीएम और एसएसपी ने गोवर्धन के तीर्थ विकास ट्रस्ट में बैठक आयोजित की.

मुड़िया मेले को लेकर प्रशासन ने की बैठक.

मुड़िया मेले को लेकर प्रशासन ने की व्यवस्था

  • मुड़िया पूनो मेला की व्यवस्थाओं को लेकर डीएम और एसएसपी ने गोवर्धन के तीर्थ विकास ट्रस्ट में बैठक आयोजित की.
  • बैठक में परिक्रमा मार्ग पर समुचित लाइट, पीने के पानी, यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था आदि को लेकर चर्चा की गई.
  • मेले में लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े और उनकी धार्मिक भावनाएं आहत न हों इस पर भी चर्चा की गई.

यह इस क्षेत्र का यह सबसे बड़ा मेला है, और इसमें हमारे जनपद के विभाग से कार्रवाई होती है, इस संबंध में बैठक आयोजित की गई. किस विभाग को कब तक और क्या-क्या कार्य करना है इस बारे में निर्देश दिये गए हैं.
- बृजेश कुमार, एडीएम वित्त

अगले महीने इस मेले का आयोजन होना है और इसकी व्यवस्थाओं को लेकर मीटिंग की गई है. मेले में किसकी व्यवस्था कहां पर की जाएगी, इसको लेकर चर्चा की गई.
- शलभ माथुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details