मथुरा: गोवर्धन के विश्व प्रसिद्ध मुड़िया पूर्णिमा मेले में बस कुछ ही दिन शेष बचे हैं. जैसे-जैसे मुड़िया मेला नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे जिला प्रशासन मेले की तैयारियों को लेकर सजग होता नजर आ रहा है. इस दौरान व्यवस्थाओं को लेकर डीएम और एसएसपी ने गोवर्धन के तीर्थ विकास ट्रस्ट में बैठक आयोजित की.
मुड़िया मेले को लेकर प्रशासन ने की व्यवस्था
- मुड़िया पूनो मेला की व्यवस्थाओं को लेकर डीएम और एसएसपी ने गोवर्धन के तीर्थ विकास ट्रस्ट में बैठक आयोजित की.
- बैठक में परिक्रमा मार्ग पर समुचित लाइट, पीने के पानी, यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था आदि को लेकर चर्चा की गई.
- मेले में लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े और उनकी धार्मिक भावनाएं आहत न हों इस पर भी चर्चा की गई.