मथुरा: जिले के वृंदावन में यमुना खादर में प्लॉटिंग कर लोगों को जमीन बेची जा रही है. इसका खामियाजा जमीन खरीदने वाले लोगों को भुगतना पड़ रहा है. खादर में विकसित कॉलोनियों को अवैध करार करते हुए एनजीटी के निर्देशों पर गुरुवार को प्रशासन ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की. इससे काॅलोनियों में रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया. सभी अपनी रजिस्ट्री के कागजात दिखाने लगे. डीएम के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर एआरओ ओम प्रकाश ने प्लॉटों की बाउंड्री को जेसीबी के ध्वस्त करा दिया.
स्थानीय लोगों ने किया विरोध
स्थानीय लोगों ने इसका विरोध भी किया लेकिन मौजूद पुलिस बल के कारण वह थोड़ी ही देर में शांत हो गए. स्थानीय लोगों का कहना है कि जब यह कॉलोनी अवैध है तो शासन-प्रशासन ने इन प्लॉटों की रजिस्ट्री क्यों की, डिप्टी कलेक्टर ने बताया कि विक्रेताओं ने इन लोगों को गलत तरीके से कब्जा दिया है. ये लोग उनके खिलाफ शिकायत करते हैं, तो कार्रवाई की जाएगी.