उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: सिर्फ 4 घंटे के लिए खुलेंगी किराना की दुकानें

मथुरा प्रशासन ने नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण में कमी लाने के लिये अब किराना की दुकानों के खुलने में परिवर्तन कर दिया है. यह परिवर्तन दुकानों पर भीड़ इकट्ठा ना हो इसको ध्यान में रखते हुए किया गया है. अब दुकानों पर दिन में एक बार ही मूलभूत आवश्यकताओं की वस्तुएं मिलेंगी.

changes opening hours of grocery stores
एक बार ही खुलेंगी मूलभूत चीजों की दुकानें

By

Published : Mar 30, 2020, 7:18 AM IST

मथुराः कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए 21 दिनों के लिए भारत में लॉकडाउन कर दिया गया है. वहीं मथुरा जिला प्रशासन ने इस बीच किराना की दुकानों के खुलने के समय को कम कर दिय है. अब जिले में सिर्फ सुबह 7 से 11 बजे तक ही किराना की दुकानें खुलेंगी. जिससे कोरोना के संक्रमण को और फैलने से रोका जा सके.

सिर्फ सुबह ही खुलेंगी दुकानें
मूलभूत आवश्यकताओं की दुकानों को खुलने के लिए प्रशासन द्वारा एक निश्चित समय निर्धारित किया गया था, जिसमें फिर दोबारा से मथुरा प्रशासन द्वारा फेरबदल किया गया है. अब सिर्फ दिन में एक ही बार मूलभूत आवश्यकताओं की दुकानें खुलेंगी जिस पर जाकर लोग अपनी आवश्यकताओं के अनुसार सामान खरीद पाएंगे.

जल्द घर तक जरुरी सामानों की होगी सप्लाई
अभी तक प्रशासन के निर्देश पर दिन में दो बार आवश्यकताओं की दुकानों को खोला जा रहा था. लेकिन अब दोबारा से प्रशासन द्वारा स्थिति को देखते हुए केवल दिन में एक बार ही दुकानों को खोले जाने का निर्देश है. अब केवल मूलभूत आवश्यकताओं की दुकानें 7:00 से लेकर 11:00 बजे तक सुबह खुलेंगी. इसके साथ ही प्रशासन द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि लोगों को घरों से बाहर न निकलना पड़े. इसके लिए जल्द घर तक जरुरी सामानों के पहुंचाने की बात चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details