उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन की कार्रवाई से दुकानदार नाराज - उत्तर प्रदेश खबर

यूपी के मथुरा जिले में प्रशासन की अवैध कार्रवाई से दुकानदारों में रोष है. दुकानदारों का आरोप है कि प्रशासन जान बूझकर उनपर उत्पीड़न कर रहा है.

etv bharat
प्रशासन की कार्रवाई से दुकानदार नाराज.

By

Published : Feb 23, 2020, 11:07 AM IST

Updated : Feb 23, 2020, 12:02 PM IST

मथुरा:हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित सब्जी मंडी दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया. दरअसल, प्रशासन मंडी को मॉडल रुप देना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया.वहीं दुकानदार ने इसका विरोध करते प्रशासन के खिलाफ अनिश्चतकालीन धरने पर बैठ गए. दुकानदारों का आरोप है कि प्रशासन उनपर उत्पीड़न कर रहा है.

प्रशासन की कार्रवाई से दुकानदार नाराज.

दरअसल, प्रदेश सरकार ने 27 मंडियों को मॉडल मंडी बनाने के लिए चयनित किया है. इसमें मथुरा की मंडी भी शामिल है. इसी के तहत प्रशासन ने अवैध निर्माण पर शिकंजा कसना शुरु किया और दुकानदारों के अवैध निर्माण को ध्वस्त किया.

वहीं दुकानदारों का आरोप है कि मंडी प्रशासन अतिक्रमण हटाने के नाम पर उनका उत्पीड़न कर रही है. हमने कोर्ट से दुकान ना तोड़े जाने स्टे ले लिया है. इसके बावजूद भी प्रशासन उनकी दुकाने तोड़ रहा है. इसके विरोध में हम अनिश्चतकालीन धरने पर बैठे हैं.

इसे भी पढ़ें-मथुरा: चोरों ने मकान को बनाया निशाना, पार किये लाखों रुपये

मंडी प्रशासन बलपूर्वक हमारे दुकानों को अतिक्रमण के नाम पर तोड़ रहा है. इसी के विरोध में हम धरने पर बैठे हैं.
मोहम्मद सराज,दुकानदार

Last Updated : Feb 23, 2020, 12:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details