मथुरा:हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित सब्जी मंडी दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया. दरअसल, प्रशासन मंडी को मॉडल रुप देना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया.वहीं दुकानदार ने इसका विरोध करते प्रशासन के खिलाफ अनिश्चतकालीन धरने पर बैठ गए. दुकानदारों का आरोप है कि प्रशासन उनपर उत्पीड़न कर रहा है.
दरअसल, प्रदेश सरकार ने 27 मंडियों को मॉडल मंडी बनाने के लिए चयनित किया है. इसमें मथुरा की मंडी भी शामिल है. इसी के तहत प्रशासन ने अवैध निर्माण पर शिकंजा कसना शुरु किया और दुकानदारों के अवैध निर्माण को ध्वस्त किया.