मथुरा: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में 27 मंडियों को मॉडल मंडी बनाने का प्रस्ताव रखा है. इसमें मथुरा की मंडी समिति भी शामिल है. इस दौरान मंडी को साफ-सुथरा और अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए मंडी प्रशासन ने कार्रवाई करते अतिक्रमण को हटाने का काम किया है. वहीं अतिक्रमण का विरोध कर रहे व्यापारियों ने मंडी प्रशासन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. व्यापारियों का आरोप है कि वह समय से दुकानों का किराया देते हैं और अपनी सुरक्षा के लिए दुकानों के आगे निर्माण कराया गया है.
सरकार द्वारा मॉडल मंडी बनाने के उद्देश्य से 27 प्रदेश भर में मंडियों को चयनित किया गया है. मंडी समिति को साफ सुथरा और अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए प्रशासन प्रयास कर रहा है. इस मौके पर दुकानों के आगे के अतिक्रमण को ध्वस्त किया जा रहा है.