उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: सातवीं आर्थिक गणना के लिये अपर जिलाधिकारी ने की बैठक - मथुरा की खबर

मथुरा जिले के जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी बृजेश कुमार ने सातवीं आर्थिक गणना को लेकर एक बैठक बुलाई. बैठक में सीएसी के सैकड़ों संचालक शामिल हुए. यह बैठक सातवीं आर्थिक गणना की जानकारी और प्रशिक्षण देने के लिये की गई .

मथुरा में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बुलाई गई बैठक

By

Published : Jun 11, 2019, 12:34 PM IST

मथुरा:जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बृजेश कुमार की अध्यक्षता में सातवीं आर्थिक गणना को लेकर बैठक बुलाई और प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.

मथुरा में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बुलाई गई बैठक

सातवीं आर्थिक गणना को लेकर बैठक

  • बैठक में सीएससी के सैकड़ों संचालकों को बुलाया गया.
  • जिन्हें जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण व सातवीं आर्थिक गणना के बारे में जानकारी दी गई.
  • इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग और पंचायत विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे.


सीएससी के संचालकों को बुलाकर प्रशिक्षण दिया गया है और उन्हें निर्देशित किया गया है कि वह अपने क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की आर्थिक गणना करें जिससे कि पता चल सके कि कितने लोग कहां-कहां और क्या कार्य कर रहे हैं , जिसके बाद गणना किए गए लोगों की लिस्ट बनाकर शासन को अवगत कराया जायेगा और शासन के अनुसार ऐसे लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा, जिसको लेकर यह बैठक आयोजित की गई है.
बृजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व

ABOUT THE AUTHOR

...view details