मथुरा:एडीजी सुरक्षा विनोद कुमार सिंह बुधवार को मथुरा दौरे पर पहुंचे. इस दौरान एडीजी सुरक्षा विनोद कुमार ने श्री कृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह मस्जिद परिसर का निरीक्षण किया. सीसीटीवी कैमरे और कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण के दौरान कुछ स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे खराब पाए गए तो उन्हें दुरुस्त करने के तत्काल निर्देश दिए गए.
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर का एडीजी ने किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के दिए निर्देश - ADG Security inspects Shri Krishna Temple
मथुरा दौरे पर पहुंचे एडीजी सुरक्षा विनोद कुमार सिंह ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर और शाही ईदगाह मस्जिद का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था को दुरूस्त करने के निर्देश दिए हैं.
निरीक्षण के बाद एडीजी सुरक्षा द्वारा श्री कृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह मस्जिद की सुरक्षा को लेकर जन्मभूमि मंदिर के कंट्रोल रूम में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद होनी चाहिए. किसी प्रकार की कोई कोताही या लापरवाही न बरती जाए. इस बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, एसपी सुरक्षा, सीओ, इंटेलिजेंस और आईबी के अधिकारी शामिल हुए. वहीं, एडीजी सुरक्षा ने मीडिया से बना रखी थी दूरी कुछ भी कहने से मना कर दिया गया.