मथुरा: अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन राजीव कृष्ण और एसएसपी मथुरा अभिषेक यादव ने शनिवार को मथुरा पुलिस पोर्टल का (Mathura Police Portal launched) शुभारंभ किया. यह कार्यक्रम पुलिस लाइन सभागार में हुआ. यह पोर्टल पुलिसकर्मियों के साथ आम लोगों के लिए भी काफी लाभदायक होगा.
मथुरा पुलिस द्वारा www.mathurapolice.com नाम से अपना पोर्टल विकसित किया गया है, जिसमें नागरिक सुविधाएं, पुलिस कल्याण और सुविधाएं, पारदर्शी पर्यवेक्षण मुख्य भाग हैं. जिसके संबंध में पूर्व में लागू प्रक्रिया में आने वाली समस्याएं और उक्त मॉड्यूल के माध्यम से प्राप्त होने वाली सुविधाएं और उक्त मॉड्यूल से होने वाले फायदों का विवरण निम्नवत है. प्रतिदिन आम नागरिकों द्वारा विभिन्न उद्देश्यों के लिए पुलिस वेरिफिकेशन रिपोर्ट (PVR), मिलिट्री वेरिफिकेशन रिपोर्ट (MVR), गवर्नमेंट वेरिफिकेशन रिपोर्ट (GVR), ठेकेदारी वेरिफिकेशन रिपोर्ट (CVR), आदि प्रकार के पुलिस वैरिफिकेशन भारी संख्या में अप्लाई किए जाते हैं .
जानकारी देते अपर पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण आगरा जोन अप्लाई करने के बाद आवेदक को अपनी फाइल की वर्तमान स्थिति जानने हेतु पुलिस कार्यालय और थानों के चक्कर काटने पड़ते हैं . इस स्थिति में भ्रष्टाचार के मामले भी सामने आते हैं. जिससे पुलिस की छवि धूमिल होती है. फाइल का निस्तारण समय पर न होने के कारण आवेदक को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है. लेकिन नागरिक का आवेदन प्राप्त होने पर तत्काल पोर्टल पर दर्ज किया जायेगा. इसकी सूचना आवेदक को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS से प्राप्त होगी. पर्यवेक्षण अधिकारीगण ऑफिसर लॉगिन के माध्यम से विभिन्न स्तरों पर लंबित फाइल को सिंगल क्लिक पर देख सकेंगे, जिससे संपूर्ण व्यवस्था पारदर्शी बनेगी और अकारण लंबित रहने वाली फाइलों का समय सीमा में निस्तारण किया जा सकेगा.
पढ़ें-नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म के आरोपी को अदालत ने सुनाई 14 साल की सजा
मथुरा पुलिस पोर्टल के फायदे
भ्रष्टाचार के आरोपों पर अंकुश लगाया जा सकेगा, कार्य प्रणाली में समय बद्धता और पारदर्शिता लाई जा सकेगी. वेतन/जीपीएफ का समस्त विवरण पोर्टल पर उपलब्ध रहेगा. कार्मिक अपने लॉगिन के माध्यम से जीपीफ और वेतन का विवरण देख सकेंगे. पोर्टल पर पेंशन संबंधी फाइलें अपलोड की जाएंगी. पेंशन फाइल्स का विवरण पोर्टल पर उपलब्ध होगा.
अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन राजीव कृष्ण (ADG of Agra Zone Rajiv Krishna) ने बताया कि पोर्टल पर नागरिक सुविधाएं हैं. जिसमें विभिन्न प्रकार के पुलिस वेरिफिकेशन होते हैं और हमारे पुलिसकर्मियों के कल्याण के लिए विभिन्न कार्यक्रम है. उन सब को किस प्रकार से एक पारदर्शी तरीके से उन सेवाओं को मथुरा पुलिस दे सकें. इसके अनुपालन के लिए पोर्टल लॉन्च किया गया है.
पढ़ें-लखनऊ में पटरी दुकानों में लगी आग, 25 दुकानें जलकर खाक