उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एडीजी पहुंचे मथुरा, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा - उत्तर प्रदेश समाचार

एडीजी सुरक्षा दीपेश जुनेजा एक दिन के दौरे पर मथुरा पहुंचे. जहां उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. वहीं ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अधिकारियों के साथ कई बिंदुओं पर चर्चा की गई है और लोकल पुलिस की कुछ कठिनाइयां हैं जो मुख्यालय और शासन स्तर से दूर की जाएंगी.

दीपेश जुनेजा, एडीजी, सुरक्षा

By

Published : Jul 8, 2019, 8:55 PM IST

मथुरा: सोमवार को एडीजी सुरक्षा दीपेश जुनेजा एक दिन के दौरे पर मथुरा पहुंचे. जहां उन्होंने श्रीकृष्ण जन्मभूमि और ईदगाह की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान एडीजी ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ श्रीकृष्ण जन्मभूमि सभागार में बैठक भी की. जिसमें जन्मभूमि पर जन्माष्टमी कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई.

एडीजी ने जन्मभूमि की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

एडीजी ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

  • एडीजी सुरक्षा दीपेश जुनेजा एक दिन के दौरे पर जिला पहुंचें.
  • श्रीकृष्ण जन्मभूमि और ईदगाह की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
  • जिले में जन्माष्टमी कार्यक्रम को लेकर भी एडीजी ने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की.
  • बैठक में एडीजी ने अधिकारियों को शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए


एक स्टैंडर्ड कमेटी बनी हुई है, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था के लिए कर कई बिंदुओं पर चर्चा की जाती है और उसी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने मथुरा पहुंचा हूं. सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिसकर्मी ठीक से ड्यूटी कर रहे हैं या नहीं. दूरदराज से आने वाले दर्शनार्थियों को कोई समस्या तो नहीं होती. अधिकारियों के साथ कई बिंदुओं पर चर्चा की गई है. लोकल पुलिस कि कुछ कठिनाइयां हैं जो मुख्यालय और शासन स्तर से दूर की जाएंगी.
दीपेश जुनेजा, एडीजी, सुरक्षा

ABOUT THE AUTHOR

...view details