मथुरा:जिले के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे एडीजी अजय आनंद ने पुलिस लाइन में ई-चालान कार्यालय का फीता काट कर उद्घाटन किया. मौके पर एडीजी के साथ जिलाधिकारी सर्वज्ञ रामेश्वर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
मथुरा पहुंचे एडीजी अजय आनंद, किया ईचालान कार्यालय का उद्घाटन - एडीजी अजय आनंद ने किया ई-चालान कार्यालय का उद्घाटन
नए मोटर व्हीकल एक्ट के बाद चालान देश के ज्वलंत मुद्दों में से एक है. वहीं मथुरा में चालान के लिए नए इंतजाम किया गया है. इसके तहत एडीजी अजय आनंद ने ई-चालान सेंटर का उद्घाटन किया गया है. इससे लोग आसानी से ऑनलाइन चालान भर सकेंगे.
एडीजी अजय आनंद मथुरा जिले के नोडल अधिकारी भी हैं.
ये भी पढ़ें-मथुरा: सेल टैक्स के दो कर्मचारी ले रहे थे रिश्वत, एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार
ई-चालान कार्यालय खुलने से लोगों को मिल सकेगी राहत
- एडीजी अजय आनंद ने ई-चालान कार्यालय में अंदर जाकर सारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
- एडीजी ने देखा कि किस तरह से ई-चालान कार्यालय में काम होगा और कितने कर्मचारी कार्यालय में किस तरह से कार्य करेंगे.
- लोगों को ई-चालान कार्यालय खुलने से राहत मिल सकेगी.
ई-चालान कार्यालय खुलने के बाद लोगों को इससे काफी राहत मिल सकेगी. पुलिस पर जो आरोप लगते थे, उसमें भी कमी आएगी. इस कार्यालय को खुलने के बाद लोगों के साथ-साथ पुलिस को भी राहत मिलेगी.
-अजय आनंद, एडीजी