मथुरा: अपने दो दिवसीय दौरे पर एडीजी अजय आनंद शनिवार को मथुरा पहुंचे. एडीजी ने पुलिस के सभी अधिकारियों के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक बैठक रखी. बैठक के दौरान एडीजी ने आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की. इस दौरान एडीजी ने लंबित पड़ी हुई विवेचना और ऐसे मामले जिन पर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई थी उन मामलों के बारे में गहनता से चर्चा की. साथ ही जल्द से जल्द मामलों को निपटाने के निर्देश दिए. एडीजी ने जिले के टॉप 10 बदमाशों के बारे में पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
दो दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंचे एडीजी अजय आनंद
एडीजी अजय आनंद अपने दो दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंचे. इस दौरान एडीजी ने अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने कई आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की. साथ ही जिले के टॉप 10 बदमाशों के बारे में पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.
एडीजी अजय आनंद पहुंचे मथुरा
एडीजी अजय आनंद अपने दो दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंचे. पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने बताया कि अपराध की समीक्षा नियमित रूप से होती है. मगर शासन ने इस बार मुझे नोडल अफसर के तौर पर यहां भेजा है. इसी क्रम में आज कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर समीक्षा की गई है. जिले के टॉप 10 बदमाशों के बारे में पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. इसके साथ ही जिले के टॉप 10 बदमाशों की सूची पर जोर दिया जा रहा है. ऐसे बदमाशों को चिन्हित किया जा रहा है जो वांटेड हैं. इसके बाद थाना स्तर पर भी टॉप टेन बदमाशों की सूची बनाई जाएगी.
एडीजी अजय आनंद ने की अपील
महिला संबंधी अपराध में विवेचना किस स्तर पर है समय रहते चार्ज शीट लग पाई है या नहीं. पॉस्को एक्ट में हमारी क्या कार्रवाई हुई. इसके अलावा साप्ताहिक बंदी में शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहेंगे. इसी के साथ एडीजी ने लोगोंं से अपील किया कि शनिवार और रविवार को अपने प्रतिष्ठान बिल्कुल बंद रखें. उन्होंने कहा अगर प्रतिष्ठान बंद रहेंगे और लोग घरों से कम निकलेंगे तो कोरोना की चेन टूटेगी. इसके साथ ही मास्क जरूर पहनें. अगर आप मास्क पहनेंगे तो आप सुरक्षित हैं और आपका परिवार भी सुरक्षित है.साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें.