मथुरा:जनपद मथुरा में शनिवार को अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के सभाकक्ष में जनपदीय अधिकारियों सहित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य से जुड़े अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कोरोना पॉजिटिव केसों की जानकारी लेते हुए स्वास्थ्य विभाग को बेहतर चिकित्सा सेवा मुहैया कराने के निर्देश दिए.
बैठक में अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि कोरोना का संक्रमण को रोकने के लिए चिकित्सा में सुधार की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि एल-1 और एल-2 अस्पतालों में बेड बढ़ाए जाने चाहिए. बैठक में डीएम सर्वज्ञ राम मिश्रा ने अपर मुख्य सचिव को कोविड-19 के संबंध में अवगत कराते हुए कहा कि जनपद में कांटेक्ट ट्रेसिंग को बेहतर काम करने के निर्देश जारी किए गए हैं.