उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अभिनेता राजपाल यादव बोले- जिंदगी भर करता रहूंगा एंटरटेनमेंट

फिल्म अभिनेता राजपाल यादव आज मथुरा पहुंचे. उन्होंने बांके बिहारी के दर्शन किए. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं सदा आप लोगों का एंटरटेनमेंट करने के लिए रेडी हूं और आगे भी करता रहूंगा.

अभिनेता राजपाल यादव
अभिनेता राजपाल यादव

By

Published : Nov 22, 2021, 12:46 PM IST

मथुरा: मशहूर फिल्म अभिनेता राजपाल यादव रविवार को धर्म नगरी वृंदावन पहुंचे. उन्होंने विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद राजपाल यादव ने फोगला आश्रम में सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग समारोह में सहभागिता की. इस दौरान राजपाल यादव आध्यात्मिक रंग में रंगे हुए नजर आए. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं सदा आप लोगों का एंटरटेनमेंट करने के लिए रेडी हूं और आगे भी करता रहूंगा.

राजपाल यादव ने बताया कि पिछले 20 साल से दद्दा की कृपा है. हमेशा कृष्ण की भूमि में माथा टेकने का सौभाग्य मुझे मिलता है. हमेशा जब भी अपनी कुल भूमि पर दुनिया ने जिनको अपना गुरु माना है उनकी धरती पर आकर माथा नमन करके बस विश्व का कल्याण हो और राष्ट्र का कल्याण हो सब सुखी रहे हैं और हर मुसीबत से दूर रहें यही कामना करता हूं.

अभिनेता राजपाल यादव

कोरोना काल एक आपदा वाली कहानी थी, जिसकी कभी किसी राइटर ने कल्पना नहीं की थी. भगवान करे दोबारा ऐसी कभी बीमारी रिपीट न हो और सब स्वस्थ रहें. हम गंगा-जमुना वाली तहजीब वाले लोग हैं. सब मिल बांट के रहते हैं. सब एक-दूसरे के दुख-सुख के साथी रहते हैं. बस इसी परंपरा को हम रखते हुए खूब कर्म करें.

यह भी पढ़ें:मुलायम सिंह यादव का 83 वां जन्मदिन: अखिलेश-शिवपाल काटेंगे केक

राजपाल यादव ने कहा कि मेरी आने वाली फिल्म भूल भुलैया 2 मार्च में आप देखेंगे और अभी एक-दो महीने के अंदर अर्ध फिल्म जो है वह कंप्लीट हो गई है. जैसे ही उसकी डेट मिलती है आप देख सकेंगे. हर दो महीने में एक फिल्म देखने को मिलेगी. ओटीटी के माध्यम से कभी, सिनेमा के माध्यम से और वेब सीरीज भी काफी देखने को मिलेंगी. कन्हैया जी की कृपा से खूब अच्छा काम है. मनोरंजन करने की खूब अच्छी संभावनाएं हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details