उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: अभिनेता गोविंदा की पत्नी ने बांके बिहारी के किए दर्शन - अभिनेता गोविंदा की पत्नी ने बांके बिहारी के किए दर्शन

फिल्म अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा बुधवार को वृंदावन पहुंचीं. यहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में जाकर बांके बिहारी जी के दर्शन किए. उन्होंने देश को कोरोना वायरस आपदा से मुक्ति दिलाने की भगवान से प्रार्थना की और अपने बच्चों और पति की दीर्घायु की कामना की.

अभिनेता गोविंदा की पत्नी ने बांके बिहारी के किए दर्शन
अभिनेता गोविंदा की पत्नी ने बांके बिहारी के किए दर्शन

By

Published : Nov 11, 2020, 9:17 PM IST

मथुरा:कोरोना वायरस संक्रमण के चलते सात माह से बंद धर्म नगरी वृंदावन के प्रमुख मंदिर को आम दर्शनार्थियों के लिए अनलॉक में खोल दिया गया है, जिसके चलते देश के कोने-कोने से श्रद्धालु अपने आराध्य के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. बुधवार को विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में फिल्म अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा नटखट नंद गोपाल कान्हा के दर्शन करने के लिए पहुंचीं.

अभिनेता गोविंदा की पत्नी ने बांके बिहारी के किए दर्शन.

एकादशी के मौके पर मशहूर फिल्म अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा बुधवार को वृंदावन आईं. धार्मिक यात्रा पर आईं सुनीता आहूजा ने जग प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना कर बांके बिहारी से कोरोना आपदा को दूर करने एवं अपने पति व बच्चों की दीर्घायु व खुशहाली के लिए प्रार्थना की. वहीं मंदिर के सेवायत गोपी गोस्वामी ने अभिनेता गोविंदा की पत्नी को पटुका ओढ़ाकर एवं ठाकुर जी की प्रसादी भेंट कर स्वागत किया.

इस दौरान पत्रकारों से मुखातिब हुईं सुनीता आहूजा ने कहा कि ठाकुर जी से प्रार्थना है कि यह कोरोना आपदा जल्द से जल्द दूर हो. वहीं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नोएडा में फिल्म सिटी बनाए जाने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का यह निर्णय प्रशंसनीय है.

सुनीता आहूजा ने बताया कि मैंने भगवान से प्रार्थना की है कि जल्दी से जल्दी इस संक्रमण को खत्म कर दें. मैंने भगवान से प्रार्थना की है कि वह मेरे बच्चों और मेरे पति को दीर्घायु दें. मेरी यही कामना है कि यह आपदा जल्दी से जल्दी खत्म हो जाए, जिसके चलते और भी लोग अपने आराध्य के दर्शन कर पाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details